Almost every girl likes to do makeup. Girls like to be ready to share photos on social media. For this, she likes the makeup done by celebrities and then it becomes trend. In the last few years too many ways of doing makeup were in trend, but with the start of the year 2020, all those trends will also end. So let's know some such special trends that will say goodbye this year.
मेकअप करना लगभग हर लड़की को पसंद होता है। सोशल मीडिया पर फोटो शेयर करने के लिए लड़कियां तैयार होना पसंद करती है। इसके लिए वो सेलिब्रेटीज के किए मेकअप को पसंद करती हैं और फिर वो ट्रेंड बन जाता है। पिछले कुछ सालों में भी मेकअप करने के बहुत से तरीके चलन में थे लेकिन साल 2020 के शुरू होने के साथ ही वो सारे ट्रेंड भी खत्म हो जाएंगे। तो चलिए जानें ऐसे ही कुछ खास ट्रेंड जो इस साल कह देंगे अलविदा।
#MakeupTrend2019 #MakeupTrend2020