#A2ZPATHSALA #fastag #HDFC
FASTag is an electronic toll collection system in India, operated by the National Highway Authority of India (NHAI). It employs Radio Frequency Identification (RFID) technology for making toll payments directly from the prepaid or savings account linked to it or directly toll owner. It is affixed on the windscreen of the vehicle and enables to drive through toll plazas without stopping for transactions. The tag can be purchased from official Tag issuers or participating Banks and if it is linked to a prepaid account, then recharging or top-up can be as per requirement. As per NHAI, FASTag has unlimited validity. 7.5% cashback offers were also provided to promote the use of FASTag. Dedicated Lanes at some Toll plazas have been built for FASTag.
In January 2019, state-run oil marketing companies IOC, BPCL and HPCL have signed MoUs enabling the use of FASTag to make purchases at petrol pumps.
As of September 2019, FASTag lanes are available on over 500 national and state highways and over 54.6 lakh (5.46 million) cars are enabled with FASTag.
1. क्या है Fastag?
फास्टैग इलेक्ट्रॉनिक टोल कलेक्शन तकनीक है. इसमें रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन (RFID) का इस्तेमाल होता है. इस टैग को वाहन के विंडस्क्रीन पर लगाया जाता है. जैसे ही आपकी गाड़ी टोल प्लाजा के पास आती है, तो टोल प्लाजा पर लगा सेंसर आपके वाहन के विंडस्क्रीन पर लगे फास्टैग को ट्रैक कर लेता है.
इसके बाद आपके फास्टटैग अकाउंट से उस टोल प्लाजा पर लगने वाला शुल्क कट जाता है. इस तरह आप टोल प्लाजा पर रुके बगैर शुल्क का भुगतान कर पाते हैं.
2. कहां से लें FASTag?
FASTag को 22 अधिकृत बैंकों के जरिये प्वाइंट ऑफ सेल (POS) जैसे विभिन्न चैनलों से ऑफलाइन खरीदा जा सकता है. इनकी बिक्री नेशनल हाईवे के टोल प्लाजा और चुनिंदा बैंक शाखाओं में हो रही है. ये अमेजन जैसे ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर भी उपलब्ध हैं.
यहां हम बता रहे हैं कि एचडीएफसी बैंक से फास्टैग कैसे खरीद सकते हैं.
एचडीएफसी बैंक का फास्टैग कैसा है?
HDFC बैंक रिचार्ज होने योग्य FASTag जारी करता है.
subscribe my channel for more information and video