As an opening batsman, Rohit Sharma is always a special cricketer. On Sunday, during the Cuttack ODI, Rohit Sharma created a new record in the opening batting after breaking the 22-year-old record.
टीम इंडिया और वेस्ट इंडीज के बीच खेले जा रहे तीन मैचों की वनडे सीरीज के आखिरी मुकाबले में भारतीय टीम के हिटमैन रोहित शर्मा ने जहा एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ा तो वही वो एक बहुत बड़ा कीर्तिमान रचने से चूक गए। दरअसल टीम इंडिया के हिटमैन रोहित शर्मा ने तीसरे वनडे में 63 रनों की पारी खेली, और रोहित के इस पारी की बदौलत उनके नाम इस साल वनडे में 1490 रन बनाये हैं, रोहित महज़ 10 रनों से वनडे क्रिकेट में इस साल 1500 रन बनाने से चूक गए। अगर रोहित तीसरे वनडे मैच में अगर 10 रन और बना लेते तो ऐसा करने वाले वो दुनिया के छठे और भारत के चौथे बल्लेबाज़ बन जाते।
#IndiavsWestIndies #RohitSharma #TeamIndia #Cuttack