Pragya Singh Thakur, who is often in the discussion due to his rhetoric, is once again in the limelight ... This time he is in discussion about sitting on a dharna in a plane, Actually coming to Bhopal from Delhi she has lodged a complaint at Bhopal airport about lack of services of a private airline and bad behavior of employees. The MP Sadhvi Pragya Singh Thakur got angry after not getting the preferred seat and staged a sit-in on the plane itself.Though Pragya Thakur says she did not sit.
अक्सर अपने बयानबाजी की वजह से चर्चा में रहने वाली प्रज्ञा सिंह ठाकुर एक बार फिर से सुर्खियों में हैं...इस बार वो किसी बयानबाजी के चलते नहीं बल्कि विमान में धरने पर बैठने को लेकर चर्चा में हैं...दरअसल दिल्ली से भोपाल आने के दौरान एक निजी विमान सेवा की सेवाओं में कमी और कर्मचारियों के खराब व्यवहार की शिकायत उन्होंने भोपाल एयरपोर्ट पर दर्ज करवाई है।बताया जा रहा है कि स्पाइस जेट फ्लाइट में पसंदीदा सीट नहीं मिलने पर सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर नाराज हो गईं और उन्होंने विमान में ही धरना दे दिया।हालांकि प्रज्ञा ठाकुर का कहना है कि उन्होंने कोई धरना नहीं दिया।
#PragyaThakur #Bhopal #RajaBhojAirport