केंद्र सरकार के विवादित नागरिकता क़ानून के चलते देश के कई राज्यों में हिंसा और आगज़नी हो रही है. इन प्रदर्शनों के चलते हर दिन मौत का आंकड़ा भी बदल रहा है. ताज़ा आंकड़ों के मुताबिक अभी तक उत्तर प्रदेश, असम और कर्नाटक में 21 मौतें हो चुकी हैं. सबसे ज़्यादा मौतें उत्तर प्रदेश में दर्ज हुई हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 20 दिसंबर को हुए प्रदर्शन में 13 लोगों की मौत हुई. इनमें मेरठ में चार, फ़िरोज़ाबाद, बिजनौर और कानपुर में दो-दो, वाराणसी, मुज़फ़्फ़रनगर और संभल में एक-एक शख़्स की मौत हुई है. वहीं 19 दिसंबर को एक मौत लखनऊ में हो चुकी है. नागरिकता बिल संसद से पास होने के बाद से पूर्वोत्तर के राज्य असम में पांच मौतें हो चुकी हैं. इनमें चार गुवाहाटी और एक सोनितपुर में हुई है.
इसको लेकर गोन्यूज़ संवाददाता अजय झा ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद से बात की। देखिये उन्होंने क्या कहा।
more @ gonewsindia.com