नागरिकता संशोधन कानून. 19 दिसंबर को पूरा देश इसके विरोध का गवाह बना. उत्तर से दक्षिण और पूरब से पश्चिम भारत में विरोध हुआ. सरकार ने इस प्रोटेस्ट को नाकाम करने के पूरा अमला लगाया, कहीं मध्यम, कहीं अधिकतम...लेकिन देश भर से जो तस्वीरें आईं उनसे इतना तो तय है कि लोग अपनी आवाज उठाने और बात पहुंचाने में कामयाब रहे. अब ये समझ लेते हैं कि क्या हुआ? कैसे हुआ और सरकार ने कैसे रिएक्ट किया.