देश की राजधानी दिल्ली में लगातार दूसरे दिन नागरिकता क़ानून में संशोधन किये जाने का विरोध जारी है। शुक्रवार को सैकड़ों लोग दिल्ली की जामा मस्ज़िद पर नागरिकता क़ानून के ख़िलाफ शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे हैं। लोगों की मांग है कि नागिरकता क़ानून वापस लिया जाए और देशव्यापी होने वाली एनआरसी पर रोक लगे।
प्रदर्शनकारियों में से एक शख़्स का कहना है कि उन्होंने आरएसएस के एक कार्यकर्ता को पकड़ा है। प्रदर्शनकारी शख़्स के मुताबिक़ वो आग लगाने की कोशिश कर रहा था। उन्होंने कहा कि अपने कार्यकर्ता को भेजकर आरएसएस और बीजेपी वाले आग लगाना चाहते हैं।
more @ gonewsindia.com