In view of the protests against the Citizenship Amendment Act, internet has been shut as a precaution in many districts of UP. The UP government has decided to stop internet services for 24 hours in some areas of Ghaziabad, Prayagraj and Lucknow. Internet services have been shut down in Prayagraj ... Apart from this, Internet services in Meerut, Muzaffarnagar, Pilibhit, Saharanpur, Shamli, Aligarh, Bareilly, Agra, Firozabad, Mau and Azamgarh districts have been discontinued till further orders.
नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ हो रहे विरोध प्रदर्शन को देखते हुए यूपी के कई जिलों में एहतिहात के तौर पर इंटरनेट बंद कर दिया गया है। यूपी सरकार ने गाजियाबाद, प्रयागराज और लखनऊ के कुछ इलाकों में 24 घंटे के लिए इंटरनेट सेवाएं बंद करने का फैसला लिया गया है। प्रयागराज में इंटरनेट सेवाएं बंद की गई हैं... इसके अलावा मेरठ, मुजफ्फरनगर, पीलीभीत, सहारनपुर, शामली, अलीगढ़,बरेली,आगरा,फिरोजाबाद,मऊ और आजमगढ़ जिलों में भी इंटरनेट सेवाएं अगले आदेश तक बंद कर दी गई हैं।
#UttarPradesh # CMYogi #Lucknow