Do you know the reasons why Maa Lakshmi is always happy. There is nothing in the world unacceptable for the devotees who worship Goddess Lakshmi on Friday . Gruhalakshmi Devi sits in the housewives i.e. the women of the house in the form of shame, forgiveness, modesty, affection and affection. They communicate love and vibrancy in the house and make it a home. In his absence, the house is filled with discord, quarrels, disappointments etc. Grihsuvamini is considered a symbol of Grihalakshmi. Where the householder is not respected, the house Lakshmi abandons the house. Let's know 4 such Friday measures that give blessings of wealth and prosperity ..
क्या आप जानते हैं उन कारणों को, जिनसे मां लक्ष्मी सदा प्रसन्न रहती है। शुक्रवार के दिन जो भक्त देवी लक्ष्मी की पूजा करते हैं, उनके लिए संसार में कुछ भी अप्राप्य नहीं है। गृहलक्ष्मी देवी गृहिणियों यानी घर की स्त्रियों में लज्जा, क्षमा, शील, स्नेह और ममता रूप में विराजमान रहती हैं। वे मकान में प्रेम तथा जीवंतता का संचार कर उसे घर बनाती हैं। इनकी अनुपस्थिति में घर कलह, झगड़ों, निराशा आदि से भर जाता है। गृहस्वामिनी को गृहलक्ष्मी का प्रतीक माना जाता है। जहां गृहस्वामिनी का सम्मान नहीं होता है, गृह लक्ष्मी उस घर को त्याग देती है। आइए जानते हैं शुक्रवार के 4 ऐसे उपाय जो देते हैं धन और समृद्धि का वरदान.
#Fridayupay #Maalaxmi #Santosimata