Jharkhand Assembly election has finally reached its last stage. polling began in 16 seats under the fifth and last phase today. People are reaching their polling booths as soon as the voting time starts. In this phase, votes are being cast in all the seats of Santhal Parganas region of Jharkhand.
झारखंड विधानसभा का चुनाव अपने आखिरी चरण में पहुंच गया है। पांचवें और आखिरी चरण के तहत आज 16 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं। मतदान का समय शुरू होते ही लोग अपने-अपने पोलिंग बूथ पर वोट डालने पहुंच रहे हैं। इस चरण में झारखंड के संथाल परगना क्षेत्र की सभी सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं।