#akshaykumar #salmankhan #forbestop10celebslist2019 #ForbesIndiaCeleb100
फोर्ब्स इंडिया ने 2019 की टॉप 100 सालाना कमाई करने वाले सेलिब्रिटी की लिस्ट कुछ समय पहले जारी कर दी है | यह पहला मौका है जब किसी खिलाड़ी ने फोर्ब्स सेलेब्रिटी 100 की सूची में टॉप पोजीशन हासिल की है। इससे पहले तक इस स्थान पर बॉलीवुड दिग्गजों का कब्जा रहता था। टॉप 100 सेलेब्रिटी का चयन इनकी आय और इनका प्रिंट और सोशल मीडिया पर फेमस होना उस आधार पर किया जाता है | टॉप पोजीशन क्रिकेटर विराट कोहली को मिली है। उनकी सालाना कमाई 252.72 करोड़ रुपए रही। इसमें उनकी मैच फीस, बीसीसीआई से सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट, ब्रांड एंडोर्समेंट और हर प्रायोजित इंस्टाग्राम पोस्ट से होने वाली 8 अंकों की फीस भी शामिल है। 2018 में उन्हें आईसीसी ने क्रिकेटर ऑफ द ईयर चुना था। वहीँ दूसरी पोजीशन पर बॉलीवुड के खिलाडी अक्षय कुमार है | जिनकी कुल कमाई 293.25 करोड़ रही। वे 2019 की फोर्ब्स यूएस वर्ल्ड्स हाइएस्ट पेड सेलेब्रिटीज की लिस्ट में शामिल इकलौते भारतीय हैं। उन्होंने 65 मिलियन डॉलर की इनकम के साथ 33वीं पोजीशन हासिल की थी।