पटना. एनआरसी और नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के विरोध में गुरुवार को वामदल के कार्यकर्ता सड़क पर उतर आए। पटना, दरभंगा और खगड़िया में ट्रेनें रोक दी गईं, जिससे रेल परिचालन पर असर पड़ा। वामदलों ने सड़क पर टायर जलाकर प्रदर्शन किया और केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। वामदलों ने कहा- देशहित में सरकार को ये कानून वापस लेना पड़ेगा। सरकार के एक फैसले की वजह से पूरा देश जल रहा है। जगह-जगह छात्र प्रदर्शन कर रहे हैं और सरकार उनके खिलाफ दमनात्मक कार्रवाई कर रही है। सरकार का कदम देश को पीछे धकेलने वाला है। वामदलों के इस बंद को कांग्रेस, रालोसपा, मुकेश सहनी की विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) और पप्पू यादव की जन अधिकार पार्टी ने समर्थन दिया है।