इंडियन आइडल में कंटेस्टेंट हर हफ्ते एक नयी गायकी लेकर हाज़िर होते है ठीक उसी तरह ऐसे मेहमानो को मंच पर बुलाया जा रहा है जो इस शो में जान दाल दे और ऐसा ही हो रहा है पिछले हफ्ते रोमांस का माहौल आइडल मंच पर देखने को मिला तो इस हफ्ते भी कुछ नया ही देखने को मिलने वाला है | इस हफ्ते शादी स्पेशल होने वाला है जिसमे पूरा मंच शादी के घर जिसे सजा हुआ दिखाई देगा मंच हो जजस की कुर्सी हो या कंटेस्टेंट की सीट इंडियन आइडल के मंच के एक एक कोने को फूलो से लाइट से सजाया गया है |