कश्मीर में इंटरनेट शटडाउन के कारण कई लोगों के WhatsApp अकाउंट डिलीट हो रहे हैं. सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने कुछ WhatsApp ग्रुप्स के स्क्रीनशॉट भी शेयर किए हैं, जिसमें कश्मीरी नंबर्स एग्जिट करते दिख रहे हैं. ऐसा WhatsApp की पॉलिसी के कारण हुआ है. बता दें कि इस WhatsApp की पॉलिसी के मुताबिक, अकाउंट के 120 दिन तक इनेक्टिव रहने के हालात में अकाउंट बंद हो जाता है. 4 दिसंबर को जम्मू-कश्मीर में इंटरनेट बंद हुए 4 महीने पूरे हो गए हैं.