अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में नागरिक संशोधन कानून के खिलाफ उग्र हुआ विरोध प्रदर्शन एक छात्र को जिंदगीभर का दर्द दे गया. पुलिस और छात्रों के झड़प के दौरान एक पीएचडी कर रहे छात्र को अपना हाथ खोना पड़ा. छात्रों का आरोप है कि 15 दिसंबर 2019 को नागिरक संशोधन कानून के खिलाफ विरोध कर रहे छात्रों पर पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे. जिससे तारिक नाम के एक छात्र के हाथ पूरी तरह लहूलुहान हो गया. पुलिस ने जब रविवार रात को हो रहे प्रदर्शनों के दौरान आंसू गैस के गोले दागे तब वो तारिक के हाथ पर ही जा फटा.