दिसंबर माह में ठंड ने अब पूरे देश को अपनी चपेट में ले लिया है, लेकिन उत्तर भारत में ठंड का यह प्रकोप बीते दो दिनांे में ज्यादा ही बढ़ा है। ठंड की ठिठुरन से पूरा उत्तरभारत कांप रहा है, मौसम विभाग ने भी इस सीज़न की इतनी रातों को अब तक की सबसे सर्द रात के रुप में दर्ज किया है।