इंदौर. शहर के रणजीत हनुमान मंदिर में सोमवार को चार दिवसीय रणजीत अष्टमी महोत्सव की शुरुआत हुई। रात में मंदिर परिसर को 21 हजार दीपों से रोशन किया गया। इसमें 11 हजार कांच के दीपक मंदिर प्रबंधन की ओर से तो 10 हजार मिट्टी के दीपक भक्तों की ओर से लगाए गए। रणजीत बाबा के गर्भगृह को फूलों से सजाया गया। यहां भी दीपों से रोशनी की गई। मंदिर परिसर में दीपों से ही 'जय श्री राम' लिखा गया। फूलों से रंगोली बनाई गई। पूरे मंदिर परिसर में आकर्षक विद्युत सज्जा की गई। मंदिर का पूरा माहौल ऐसा लग रहा था। मानो दीपावली का पर्व मनाया जा रहा हो। देर रात तक भक्तों की भीड़ लगी रही, जो यहां भजनों की धुन पर जमकर थिरके।