India will take on West Indies in the second one-day international here at the ADCA-VCA YS Rajasekhara Reddy Memorial International Cricket Stadium on Wednesday (December 18). And for once, India are on equal ground with the opponents at home. Windies made lightwork of a 280+ target India set in the first ODI at Chennai with the help of a brutal hundred by Shimron Hetmyer and composed fifty by Shai Hope.
भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा वनडे मैच विशाखापत्तनम में खेला जाएगा. दोनों टीमों के लिए ये मुकाबला बेहद अहम है. लेकिन, मेजबान भारतीय टीम के लिए ये करो या मरो मैच होने वाला है. चूँकि, टीम इंडिया तीन मैचों की वनडे सीरीज में 0-1 से पिछड़ रही है. ऐसे में एक और हार का मतलब है सीरीज गंवाना. लिहाजा, कोहली सेना दूसरे वनडे मैच में पूरा दमखम लगाने उतरेगी. दूसरी ओर, विंडीज के पास इतिहास रचने का सुनहरा मौका है. लगभग 17 साल के सूखे को विंडीज टीम खत्म कर सकती है.
#INDvsWI #ViratKohli #KieronPollard #Vizag