Pakistan's former President General Pervez Musharraf has been given a major blow by a special court of Pakistan on Tuesday. The special court sentenced Pervez Musharraf to death. The court found Pervez Musharraf guilty of treason. Pervez Musharraf has been living in Dubai for a long time.
पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति जनरल परवेज मुशर्रफ को मंगलवार को पाकिस्तान की एक विशेष अदालत ने बड़ा झटका दिया है। विशेष अदालत ने परवेज मुशर्रफ को मौत की सजा सुनाई है। अदालत ने फैसले में परवेज मुशर्रफ को देशद्रोह का दोषी पाया है। परवेज मुशर्रफ लंबे समय से दुबई में रह रहे हैं।
#ParvezMusharraf #Pakistan #ImranKhan