Former IAF chief BS Dhanoa has reacted to a statement on the lack of operational data links in the Indian Air Force jets during the Balakot air strike. He denied this news and said that Sukhoi 30 is designed to fly in the air. He cannot contact anyone, this is a completely false statement. he said thatIndia was on the verge of escalating the conflict along the Line of Control (LoC) had the Pakistan Air Force (PAF) struck targets on Indian territory.
बालाकोट एयर स्ट्राइक के दौरान इंडियन एयर फोर्स के जेट विमानों में ऑपरेशनल डेटा लिंक की कमी पर आए एक बयान पर आईएएफ के पूर्व प्रमुख बीएस धनोआ ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने इस खबर का खंडन करते हुए कहा कि सुखोई 30 हवा में उड़ने के लिए ही बनाया गया है. वो किसी से संपर्क नहीं साध सकता ये पूरी तरह झूठा बयान है। उन्होंने कहा कि इसी तरह ये कहना कि सेना और वायु सेना का संचार नहीं है, एक गलत बयान है। हमारे पास संयुक्त वायु रक्षा केंद्र है और वायु सेना अपने आप में एक नेटवर्क सक्षम बल है।
#BSDhanoa #IAF #BalakotAirStrike