watch video: Gujarat BJP leader given threats with liquor bottle
भरुच. गुजरात में बरसों से लागू शराबबंदी के बावजूद शराबियों के हुड़दंग के वीडियो सामने आते रहते हैं। इस बार भरूच में भाजपा ओबीसी मोर्चा के उपाध्यक्ष कमलेश मोदी का एक वीडियो सामने आया है। वीडियो में कमलेश के हाथ में महंगी शराब की बोतल दिखाई दे रही है। वह कहते हैं, ''ये मेरे हाथ में डबल ब्लैक, किसी में हिम्मत हो तो मुन्ना भाई के गिरेबां पर हाथ डालकर देखे, फिर पता चलेगा..।''