इंदौर में जल्द ही ऐसे कांग्रेसियों पर गाज गिर सकती है जो पद लेकर निष्क्रियता दिखा रहे हैं। शहर कांग्रेस कमेटी ने ऐसे कांग्रेसियों की सूची प्रदेश कांग्रेस कमेटी को सौंपी है, जो पद लेने के बाद भी काम नहीं कर रहे हैं। दरअसल कांग्रेस ने चुनाव के दौरान नई नियुक्तियां की थी, इसका मकसद था कि नए पदाधिकारी सक्रियता से फील्ड में काम करेंगे और संगठन को मजबूती देने की कवायद करेंगे, लेकिन इंदौर में पिछले कई प्रदर्शनों और आंदोलनों में सत्ता पर काबिज कांग्रेसियों की कम संख्या ही उनकी आलोचना का विषय बन चुकी है। ऐसे में जब निष्क्रिय कांग्रेसियों के बारे में जानकारी जुटाई गई तो निष्क्रियता के मामले में कांग्रेसियों का आंकड़ा सैकड़ा पार करता नजर आया, जिसके चलते पद लेकर घर बैठने वाले कांग्रेसियों को पूरी तरह घर बैठाने की तैयारी शहर कांग्रेस ने कर ली है। लगभग 87 कांग्रेसियों की सूची प्रदेश कांग्रेस कमेटी को सौंपी गई है और इनके खिलाफ सख्ती से कार्रवाई की मांग शहर कांग्रेस कमेटी की ओर से की गई है। शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विनय बाकलीवाल का कहना है कि जल्द ही प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से इस मामले में कार्रवाई की जाएगी और निष्क्रियता दिखाने वाले कांग्रेसियों पर गाज गिरेगी।