नागपुर. महाराष्ट्र विधानसभा के शीतक�" /> नागपुर. महाराष्ट्र विधानसभा के शीतक�"/>

"मैं भी सावरकर" की टोपी पहनकर विधानसभा पहुंचे भाजपा विधायक

DainikBhaskar 2019-12-16

Views 150

नागपुर. महाराष्ट्र विधानसभा के शीतकालीन सत्र की शुरुआत सोमवार को हुई। सत्र में पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और सभी भाजपा विधायक "मैं भी सावरकर" की टोपी पहनकर पहुंचे। विपक्ष के तेवरों को देखते हुए सत्र के हंगामेदार होने के आसार जताए हैं। विपक्ष ने वीर सावरकर के मुद्दे पर सरकार को घेरने की तैयारी में नजर आ रही है। इससे पहले भाजपा विधायकों ने विधानसभा के बाहर पोस्टर लेकर कांग्रेस और शिवसेना के खिलाफ नारेबाजी की।





इससे पहले रविवार को फडणवीस ने प्रेस कॉफ्रेंस की। इसमें उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र और देश सावरकर का अपमान बर्दाश्त नहीं कर सकता है। फडणवीस ने शिवसेना की तीखी आलोचना करते हुए कहा कि वो सत्ता में रहने के लिए कैसे-कैसे लोगों के साथ समझौते कर रही है ये साफ हो गया। पहले शिवसेना सावरकर से जुड़े मुद्दे पर तीखी प्रतिक्रिया देती थी और उनका बचाव करती थी, लेकिन अब शिवसेना नरम क्यों हो गई है?





मैं राहुल सावरकर नहीं: राहुल गांधी



कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने शनिवार को दिल्ली में एक रैली में कहा था कि उनका नाम राहुल सावरकर नहीं, राहुल गांधी है। इसलिए वे "रेप इन इंडिया" वाले बयान में माफी नहीं मांगेंगे। राहुल ने झारखंड में एक चुनावी रैली के दौरान देश में महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराध के चलते रेप इन इंडिया कहा था। इसके बाद केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी समेत भाजपा ने उनसे इस बयान पर माफी मांगने की बात कही थी।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS