छिंदवाड़ा. छिंदवाड़ा में रविवार से दो दिवसीय कॉर्न फेस्टिवल का आरंभ हुआ। इसमें 2.75 लाख बच्चों ने पेंटिंग्स बनाकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। गोल्डन बुक के अधिकारी आलोक कुमार ने रिकार्ड का सर्टिफिकेट प्रदान किया। इनमें से 12 सबसे अच्छी पेंटिंग्स के आधार पर तैयार किए गए कैलेंडर को मुख्यमंत्री कमलनाथ ने लांच किया। 10 हजार पेंटिंग मुख्य कार्यक्रम हाल की दीवारों पर प्रदर्शित की गईं। मुख्यमंत्री ने मक्का किसानों के लिए इको एप लांच किया, इसमें खेती के उन्नत तकनीकों के बारे में जानकारी दी जाएगी।