NCP leader Chhagan Bhujbul on Sunday took jibe on the BJP. Bhujbul said that the big personalities have differences in their views and Rahul Gandhi has its own thoughts about Vinayak Savarkar.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सावरकर पर बयान एनसीपी नेता छगन भुजबल ने राहुल गांधी का समर्थन किया है. छगन भुजबल ने कहा कि सावरकर के बारे में राहुल के अपने विचार हैं. सावरकर ने कहा था कि गाय हमारी माता नहीं है, लेकिन बीजेपी कहती है कि गाय हमारी माता है. सावरकर की सोच भी ज्ञानवादी थी लेकिन क्या बीजेपी इसे स्वीकार कर सकती है?
#ChhaganBhujbul #RahulGandhi #Cow