पटना. नागरिकता संशोधन विधेयक का जदयू के समर्थन करने से खफा पार्टी उपाध्यक्ष प्रशांत किशाेर शनिवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिले। प्रशांत किशोर ने कहा कि मैंने नीतीश कुमार के सामने अपना पक्ष रखा है। अब फैसला उन्हें लेना है। यह पार्टी के अध्यक्ष का मामला है। वह देखेंगे कि किसकी गलती है और किसकी नहीं। मैं अपने स्टैंड पर कायम हूं। प्रशांत किशोर ने लोकसभा और फिर राज्यसभा में जदयू के समर्थन किए जाने पर ट्वीट के जरिए पार्टी के फैसले पर सवाल उठाया था।