lucknow-police-arrested-two-killers-revealing-double-murder
लखनऊ। राजधानी लखनऊ में 12 दिसंबर को हुए डबल मर्डर का पुलिस ने चौंकाने वाला खुलासा किया हैं। पुलिस ने बताया कि चिकन कारोबारी बिलाल अहमद (70) और उनकी पत्नी बिलकीस जहां (65) की हत्या परिचित के बेटे ने साथी संग मिलकर की थी। पुलिस के मुताबिक दोनों आरोपितों ने लूटपाट की घटना को अंजाम देने के लिए एक सप्ताह पहले ही साजिश रची थी। फिलहाल पुलिस ने दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है।
एसएसपी कलानिधि नैथानी ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि 12 दिसंबर को हिलाल के यहां पूर्व में चिकन का काम करने वाले महमूद उल हसन के बेटे आकिब ने अपने साथी उस्मान उर्फ चपाती के साथ वारदात को अंजाम दिया था। उन्होंने बताया कि उस्मान और आकिब गुरुवार को हिलाल के घर बाहर पहुंचे और कुछ देर तक रेकी करने के बाद उस्मान भीतर दाखिल हो गया था। उस्मान को एक सप्ताह पहले आकिब ने हत्या करने के लिए कहा था। साजिश के तहत उस्मान ने दरवाजे पर दस्तक दी और हिलाल के दरवाजा खोलते ही उसने चाकू से उनके गले पर ताबड़तोड़ वार कर दिया था। कुछ देर बाद आकिब भी भीतर कमरे में दाखिल हो गया था।