Forbes has released the list of the 100 most powerful women in the world. India's Finance Minister Nirmala Sitharaman has been ranked 34th for the first time in the list. While Roshni Nadar Malhotra, CEO and Executive Director of HCL Corporation and Kiran Mazumdar Shaw, Founder of Biocon, have also been included in the list.
फोर्ब्स ने दुनिया की सबसे ताकतवर 100 महिलाओं की लिस्ट जारी की है। लिस्ट में भारत की वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण को पहली बार शामिल करते हुए 34वें स्थान पर रखा गया है। जबकि एचसीएल कॉरपोरेशन की सीईओ और एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर रोशनी नादर मल्होत्रा और बायोकॉन की फाउंडर किरन मजूमदार शॉ को भी लिस्ट में जगह दी गई है।
#Forbes #PowerWomen #NirmalaSitharaman