prime-minister-narendra-modi-kanpur-visit-for-ganga-cleanliness-meeting
कानपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को कानपुर में नेशनल मिशन फॉर क्लीन गंगा को लेकर समीक्षा करने आएंगे। पीएम के साथ कई केंद्रीय मंत्री और कई राज्यों के मुख्यमंत्री भी रहेंगे। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगवानी करेंगे। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, नीतीश कुमार और गंगा काउंसिल के मेंबर भी इस समीक्षा बैठक में मौजूद रहेंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा को लेकर व्यापक इंतजाम किए गए हैं। कई जिलों से पुलिस बल बुलाया गया है। साथ ही आईआईटी कानपुर के स्पेशल एरियल बैलून मंगाया गया है, जिसकी मदद से नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम का एरियल सर्विलांस रहेगा, जिसकी रेडियस 5 किलोमीटर की है। चप्पे-चप्पे पर पुलिस का पहरा रहेगा। कई गाड़ी पीएसी, आर्मी की स्पेशल फोर्स और नौसेना की टीम को मंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में लगाई गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे की सुरक्षा को लेकर कानपुर के एसएसपी अनंत देव ने बताया कि सुरक्षा के बेहद पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।