#universatruth #knowingindia #pinklake
दुनिया में बहुत सी ऐसी जगह है जिनके अपने ही रहस्य और खासियत है जिनके बारे में बहुत ही कम लोग जान पाते है। ऐसा ही कुछ आप आस्ट्रेलिया में बहती हुई झील के बारे में भी कहे सकते है , ये तो हम जानते ही है की पानी का कोई रंग नहीं होता लेकिन इस झील के पानी का रंग गुलाबी है जिसके चलते इसका नाम पिंक लेक रखा गया है। इस झील का क्षेत्रफल मात्र 600 वर्ग मीटर है, इसलिए ये दुनिया की सबसे छोटी और खूबसूरत झील में शामिल है।
वीडियो पसंद आये तो इसे लाईक कर दीजियेगा और अगर आप हमारे चैनल पर नए है, तो हमारे चैनल को सब्सक्राइब भी कर लीजियेगा