Whenever it comes to Bollywood's most fit and beautiful actresses, Kareena Kapoor's name is definitely taken. 40-year-old Kareena is very fit even after becoming the mother of a child. Even after marriage, her fan following has not diminished. Kareena may not be on social media, but her pictures continue to go viral the day she arrives. Once again, some pictures of Kareena are going viral in which she is seen in a saree with a print of her own name.
जब भी बॉलीवुड की सबसे फिट और खूबसूरत अभिनेत्रियों की बात होती है तो करीना कपूर का नाम जरूर लिया जाता है। 40 साल की करीना एक बच्चो की मां बनने के बाद भी काफी फिट हैं। शादी के बाद भी उनकी फैन फॉलोइंग कम नहीं हुई है। भले करीना सोशल मीडिया में ना हों लेकिन उनकी तस्वीरें आए दिन वायरल होती रहती हैं। एक बार फिर से करीना की कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं जिसमें वह अपने ही नाम के प्रिंट वाली साड़ी में दिख रही हैं।
#KareenaKapoor #KareenaSaree #BeboSaree