Akshay Kumar gives special gift to his wife Twinkle Khanna 'Onion Earrings'. Actress and writer Twinkle Khanna got a rare gift from her husband actor Akshay Kumar a pair of onion earrings. Twinkle took to Instagram to share a picture of the earrings and narrated the story behind it. She wrote My partner returns from performing at the Kapil Sharma show and says They were showing this to Kareena I donot think she was too impressed but I knew you would enjoy them so I got them for you. Sometimes its the smallest things the silliest things that can touch your heart
बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार अपकमिंग फिल्म गुडन्यूज के प्रमोशन में लगे हुए हैं..फिल्म प्रमोशन के लिए वो द कपिल शर्मा शो में भी एंट्री लेंगे..बता दे शो के लिए अक्षय ने शूट कर लिया है..कपिल शर्मा शो के सेट से जब अक्षय घर लौटे तो वो अपनी पत्नी के लिए एक स्पेशल गिफ्ट लेकर गए और ये गिफ्ट ट्विंकल खन्ना को बहुत पसंद भी आया है..इस गिफ्ट में कुछ और नहीं बल्कि प्याज के ईयररिंग्स थे...जी हां ट्विंकल खन्ना ने इंस्टाग्राम पर गिफ्ट मिले प्याज के ईयररिंग्स की फोटो शेयर की..फोटो शेयर कर ट्विंकल ने लिखा- मेरे पार्टनर द कपिल शर्मा शो में परफॉर्म करके वापस आए और कहा वो लोग करीना को ये ईयरिरंग्स दिखा रहे थे..तो मुझे नहीं लगा कि वो इससे ज्यादा इंप्रेस हुईं..लेकिन मुझे लगा कि तुम इन्हें देखकर काफी एन्जॉय करोगी..
#AkshayKumar #TwinkleKhanna #OnionEarrings #GoodNewwz