Hearing in Patiala High Court in Nirbhaya gang case has been postponed today. According to the media report, on the demand of issuing the death warrant of the convicts, the judge said, "I have received information from the Supreme Court that the mercy petition of Akshay has been accepted and will be heard on December 17. It has been postponed ... It is believed that this hearing can now be held in Patiasa House Court on December 18.
इस वक्त की बड़ी खबर....निर्भया गैंगरेप केस में पटियाला हाइस कोर्ट में आज होने वाली सुनवाई टल गई है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक दोषियों के डेथ वारंट जारी करने की मांग पर जज ने कहा मुझे सुप्रीम कोर्ट से जानकारी मिली है कि अक्षय की दया याचिका को स्वीकार कर लिया गया है और इस पर 17 दिसंबर को सुनवाई होगी.ऐसे में आज होने वाली सुनवाई को टाल दिया गया है...माना जा रहा है कि पटियासा हाउस कोर्ट में अब ये सुनवाई 18 दिसंबर को हो सकती है
#Nirbhaya #Nirbhayacase #PatialaHouseCourt #SupremeCourt