The Central Sanskrit University Bill, 2019 was passed in the Lok Sabha on Thursday. During the discussion on the bill, a BJP MP has made a strange statement about Sanskrit language. BJP MP from Satna, Ganesh Singh on Thursday claimed that speaking Sanskrit language provides relief from diabetes and cholesterol. He has cited research from an academic institution in the US.
लोकसभा में गुरुवार को केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय विधेयक, 2019 पारित हो गया। विधेयक पर चर्चा के दौरान बीजेपी के एक सांसद ने संस्कृत भाषा को लेकर अजीब सा बयान दिया है। सतना से बीजेपी सांसद गणेश सिंह ने गुरुवार को दावा किया कि संस्कृत भाषा बोलने से डायबिटीज और कोलेस्ट्रॉल से राहत मिलती है। उन्होंने अमेरिका के एक अकादमिक संस्थान के शोध का हवाला दिया है
#BJP #GaneshSingh #Diabetes