Maharashtra में Municipal commissioner को गुलदस्ता देना पड़ा भारी, 5 हजार का लगा जुर्माना | वनइंडिया

Views 88

Aurangabad municipal commissioner Astik Kumar Pandey, who took charge on Monday, has imposed a fine of Rs 5,000 on a civic official who came to welcome him with a bouquet that was wrapped in plastic. The official, Ramchandra Mahajan, an assistant director in the town planning department, had to pay the fine amount on the spot.

प्लास्टिक की सामग्री के इस्तेमाल की वजह से नगर निगम के एक अधिकारी और भाजपा पार्षद पर जुर्माना लगाने के बाद शहर के नये नगरपालिका आयुक्त ने एक होटल मालिक पर अपने परिसर में प्लास्टिक का इस्तेमाल को लेकर जुर्माना लगाया है. औरंगाबाद नगरपालिका आयुक्त आस्तिक कुमार पांडे ने बुधवार को समर्थनगर में अपनी टीम के साथ जांच के दौरान पाया कि इलाके में एक होटल में खाद्य सामग्री को पैक करने के लिए प्लास्टिक का इस्तेमाल किया जा रहा है. एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को बताया कि पांडे ने अपनी टीम के सदस्यों को होटल मालिक पर 5,000 रुपये का जुर्माना लगाने का आदेश दिया. पांडे ने सोमवार को ही प्रभार संभाला है. उनके स्वागत के लिए प्लास्टिक में पैक किए गुलदस्ते के साथ आए एक निकाय अधिकारी पर उन्होंने 5,000 रुपये का जुर्माना लगाया.

#Aurangabad #MunicipalCommissioner #AstikKumarPandey

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS