नागरिक संशोधन बिल 2019 पास होते ही राजस्थान में इन हजारों परिवारों ने मनाई दिवाली, जमकर फोड़े पटाखे

Views 1.2K

Hindu Refugees celebration in jodhpur after Citizen Amendment Bill 2019 passed

नागरिक संशोधन बिल 2019 पास होते ही राजस्थान के हजारों परिवारों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। इन परिवारों ने दिसम्बर में ही दिवाली मनाई। जमकर पटाखे फोड़े और एक—दूसरे को मिठाई खिलाकर जश्न मनाया। ये परिवार पाकिस्तान में प्रताड़नाएं सहने के बाद हिन्दुस्तान चले आए और वर्तमान राजस्थान के जोधपुर के काली बेरी एरिया, मंडोर के आस—पास रहते हैं। इन पाक विस्थापितों को वर्षों से नागरिकता का इंतजार था। अकेले राजस्थान में करीब 7 हजार पाक विस्थापित बताए जा रहे हैं।

दोपहर से लगाए बैठे थे टीवी पर टकटकी
बुधवार को राज्यसभा में नागरिक बिल पेश किए जाने पर पाक विस्थापित नागरिकों की धड़कने बढ़ी हुई थी। सभी लोग टेलीविजन के सामने दोपहर 12:00 बजे से टकटकी लगाए बैठे थे। गृहमंत्री अमित शाह ने नागरिकता संशोधन विधेयक 2019 के पक्ष में पुरजोर तरीके से अपनी बात रखी तो पाक विस्थापित नागरिकों ने वंदे मातरम के नारे लगाकर खुशी का इजहार किया। जब नागरिकता संशोधन बिल पास हुआ तो पटाखे फोड़कर के खुशी मनाई।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS