Do you have pimples on your face every other day? Many people do not even get out of the house due to being pimple, this problem is mostly due to new young people, which can include people from 20 years to 40 years. To get rid of them, he adopts every possible recipe and treatment. Nail-acne is a condition related to the skin in which black or red colored rash occur on the face. It is not good to press them, because after this, deep spots on the face become spots which are even more difficult to get rid of. In such a situation, even marks appear on the face. If you have a similar problem, then consider your daily habits once, if your eating and drinking habits are there, then you are not inviting pimples!
क्या आपके चेहरे पर भी हर दूसरे दिन पिम्पल हो जाते हैं? कई लोग तो पिम्पल होने की वजह से घर से बाहर भी नहीं निकलते, यह समस्या ज्यादातर नई कम उम्र के लोगों को होती है जिनमें 20 साल से 40 साल तक के लोग शामिल हो सकते हैं. इनसे निजात पाने के लिए वह हर संभव नुस्खा और इलाज अपनाते हैं. कील-मुंहासे वो स्किन से संबंधित वो अवस्था है जिसमें चेहरे पर काले या लाल रंग के दाने जैसे हो जाते हैं. इन्हें दबाना ठीक नहीं होता, क्योंकि इसके बाद चेहरे पर गहरे दाग-धब्बे बन जाते हैं जिनसे छुटकारा पाना और भी मुश्किल हो जाता है. ऐसे में चेहरे पर निशान तक पड़ जाते हैं. अगर आपको भी ऐसी ही कोई परेशानी है, तो एक बार अपनी रोजाना की आदतों पर गौर कीजिए, कि कहीं आपकी खाने-पीने से जुड़ी आदतें , तो मुंहासों को न्यौता तो नहीं दे रही!
#PimpleCare #DietForPimples #PimpleSolution