'अफोर्डेबिलिटी और वैल्यू दुनिया के हर कोने में चलता है' - ललित अग्रवाल

DainikBhaskar 2019-12-12

Views 20

आज ब्रांड टॉक में हम बात करेंगे Vमार्ट ब्रांड के चेयरमेन और मैनेजिंग डायरेक्टर ललित अग्रवाल से। जो हमें बताएँगे विशाल मेगा मार्ट से लेकर Vमार्ट तक के सफर के बारे में। V मार्ट का सबसे पहला स्टोर अहमदाबाद में खोला गया जिसकी शुरुआत के पीछे का उद्देश्यमिडिल और लोअर मिडिल इनकम ग्रुप के लिए अफॉर्डबल लाइफस्टाइल प्रोडक्टस मुहैया करवाना था। क्योंकि इससे पहले लोगों के पास एक अच्छे लाइफस्टाइल स्टोर के विकल्प मौजूद नहीं थे, उनके लिए बाज़ार ही एकमात्र ऑप्शन बचता था। भारत में 70-80% लोग अभी भी ऐसे हैं जिनकी इनकम 50 हज़ार से कम है। ऐसे में इस वर्ग के लोगों को अच्छे फ़ैशन, क्वालिटी, ट्रेंडी प्रॉडक्ट मुहैया करवाने के लिए V मार्ट की शुरुआत की गयी ताकि लोगों को लोकल बाज़ार से बेहतर क्वालिटी के प्रोडक्टस मिल पाएँ । आपको बता दें कि इस समय V मार्ट के 254 स्टोर्स हैं जो लोगों अफॉर्डबल लाइफ़स्टाइल प्रोडक्टस देनें के पीछे निरंतर काम करते जा रहे हैं। देखें ये पूरा इंटरव्यू और जाने इस ब्रांड के सफर के बारे में।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS