इन दिनों देश में सिटिजन अमेंडमेंट बिल पर खूब बवाल हो रहा है. इससे पहले कश्मीर, आर्टिकल 370 और NRC की खूब चर्चा रही थी. चाय की टपरी से लेकर ड्राइंग रूम तक, क्रिकेट और राजनीति पर चर्चा करने में भारतीय चैंपियन हैं ही... लेकिन क्या आप जानते हैं कि भारतीय सिटिजन्स में से नेटिजन्स ने 2019 में सबसे ज्यादा किस विषय के बारे में सोचा और उसे गूगल पर ढूंढा? गूगल ने 2019 में इंडिया में सबसे ज्यादा सर्च हुई चीजों की जो लिस्ट जारी की है, उसे देखकर अंदाजा लगता है कि देश के 50-60 करोड़ लोगों के दिमाग में देश के ये गर्माते मुद्दे नहीं, बल्कि कुछ और ही चल रहा है.