Virat Kohli posts romantic message for Anushka Sharma on 2nd wedding anniversary. Indian captain Virat Kohli, who tied the knot with Bollywood actress Anushka Sharma in a hush-hush ceremony in December 2017 has kept the fans busy by posting heart-warming messages for his better half every now and then. Even before he started a new inning with Anushka, Kohli always backed her and slammed critics for blaming her for Team Indias on field performances. Kohli took to social media on Wednesday to post a beautiful message for Anushka on what is their second wedding anniversary. Anushka also took to Twitter to post a message for Kohli.
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली और एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा की शादी को दो साल पूरे हो गए हैं..दोनों ने 11 दिसंबर 2017 को इटली में सात फेरे लिए थे..शादी के बाद से ही विराट और अनुष्का सोशल मीडिया पर अपने खूबसूरत लम्हों की फोटो शेयर करते रहते हैं..अब जबकि दोनों की जिंदगी का सबसे खास दिन है तो भारतीय कप्तान ने अपने फैंस से जुड़ने के लिए एक बार फिर सोशल मीडिया का सहारा लिया है..वेस्टइंडीज के खिलाफ 11 दिसंबर को मुंबई में खेले जाने वाले तीसरे और निर्णायक मुकाबले से पहले विराट कोहली ने अपनी और अनुष्का शर्मा की फोटो ट्विटर पर शेयर की है..इसमें अनुष्का शर्मा बैठी हुईं हैं और विराट उनके पीछे खड़े होकर उनका माथा चूमते दिख रहे हैं..विराट ने इस फोटो के कैप्शन में लिखा हकीकत में यहां सिर्फ प्यार है और कुछ भी नहीं..और जब भगवान आपको एक ऐसे इंसान से नवाजता है जो आपको हर दिन ये अहसास कराता है तो आप एक ही चीज महसूस करते हैं
#ViratKohli #AnushkaSharma #VirushkaTweet #WeddingAnniversary