Citizenship Amendment Bill 2019 पर कहां-कहां और क्यों हो रहे हैं प्रदर्शन

Quint Hindi 2019-12-10

Views 437

CAB को लेकर बड़ी टेंशन हो गई है. ये CAB है सिजिटन अमेंडमेंट बिल. इस CAB पर बड़ा सियासी शोर है लेकिन विरोध और भी घनघोर है. कांग्रेस, TMC, SP, BSP, TRS, NCP जैसी पार्टियां तो इस अमेंडमेंट बिल का विरोध कर ही रही हैं, विरोध और जगह भी हो रहा है. देश भर में प्रदर्शन हो रहे हैं. जंतर मंतर पर हल्लाबोल. गुवाहाटी में बवाल. डिब्रूगढ़ में आगजनी. गोलाघाट में सड़क जाम. अलीगढ़ यूनिवर्सिटी-जेएनयू में विरोध. मणिपुर-अरुणांचल में बंद. सिलीगुड़ी में रैली. त्रिपुरा के बाजार में आग. JDU दफ्तर पर भी तोड़फोड़ हुई है. लेकिन इन तमाम जगहों पर विरोध अलग कारणों से हो रहा है. इस वीडियो में मैं आपको बताऊंगा कि इस बिल का कहां-कहां, कौन-कौन और किस-किस वजह से विरोध कर रहा है.

#CitizenshipAmendmentBill #CitizenshipBill #Loksabha

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS