जम्मू, जम्मू-कश्मीर। जम्मू में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बुलेटप्रूफ ट्रैक्टर से खेती हो रही है। पाक की ओर से गोलाबारी की घटनाओं को देखते ये खास ट्रैक्टर खरीदे गए। सांबा सेक्टर में बीएसएफ की निगरानी में किसान खेती कर रहे हैं। किसानों ये खेत भी पाकिस्तानी बॉर्डर से सटे हुए हैं। इस वजह से किसान यहां सालों से खेती करने नहीं आ रहे थे। लेकिन अब बीएसएफ की मदद से ऐसा संभव हो पाया है। इससे पहले 90 के दशक में ऐसे ट्रैक्टर का इस्तेमाल होता था। तब पंजाब पुलिस ने खालिस्तान आंदोलन को दबाने के लिए इस्तेमाल किया था। बुलेट प्रूफ ट्रैक्टर 15 फीट ऊंचे गन्ने के खेत में छिपे आतंकियों का खात्मा करता था। इस साल पाक ने एलओसी पर 950 बार सीजफायर का उल्लंघन किया। पाक की ओर से इस साल सीजफायर उल्लंघन में 50% की बढ़ोतरी हुई है।