बागपत/आगरा. फिल्मकार आशुतोष गोवारीकर की मेगा बजट मूवी पानीपत द ग्रेट बिट्रेयल में फिल्माए गए भरतपुर के संस्थापक महाराजा सूरजमल के दृश्यों व संवादों को लेकर उत्तर प्रदेश में विरोध के स्वर उठने लगे हैं। मंगलवार को बागपत में महाराजा सूरजमल जागरुक समिति ने फिल्म डायरेक्टर के खिलाफ नारेबाजी की और उनका पुतला फूंका। वहीं, आगरा के तमाम सिनेमा हॉल में फिल्म का प्रदर्शन रोक दिया गया है। लोगों ने महाराजा सूरजमल के किरदार के साथ अन्याय करने और इतिहास के साथ छेड़छाड़ का आरोप लगाया है।