The country's largest government bank SBI has alerted its millions of customers. Recently, SBI has issued these alerts via social media. The bank has said that due to a negligence during mobile phone charging, your account may be empty. Be warned The bank has said that before charging your phone at charging stations, be cautious, because your phone can be hacked through malware.
देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक SBI ने अपने करोड़ों ग्राहकों को अलर्ट किया है. हाल ही में SBI ने ये अलर्ट सोशल मीडिया के जरिए जारी किया है.बैंक ने बताया है कि मोबाइल फोन चार्जिंग के दौरान एक लापरवाही की वजह से आपका अकाउंट खाली हो सकता है.दरअसल, एसबीआई ने चार्जिंग स्टेशंस पर फोन चार्जिंग को लेकर लोगों को आगाह किया है. बैंक ने कहा है कि चार्जिंग स्टेशंस पर अपना फोन चार्ज करने से पहले सतर्क रहें, क्योंकि मैलवेयर के जरिए आपका फोन हैक हो सकता है.
#SBI #SBIAlert #MobileCharging