अशोकनगर. टेक्नॉलॉजी की मदद से एक महिला ने घर से चोरी होने से रोक लिया। दिन-दहाड़े घर में घुसा चोर पुस्तक विक्रेता के गोदाम में घुस गया। इस बीच छत पर मौजूद महिला को शक हुआ तो उन्होंने मोबाइल से कनेक्ट सीसीटीवी कैमरे में अंदर की फुटेज देखीं ताे तुरंत नीचे आ गईं और चोर को पकड़ लिया। चोर को महिला की हिम्मत के आगे सामान छोड़कर भागना पड़ा।