Mahendra Singh Dhoni to produce a TV Show based on Indian Army Soldiers | वनइंडिया हिंदी

Views 166

Mahendra Singh Dhoni to produce a TV Show based on Indian Army Soldiers. Indian cricket icon Mahendra Singh Dhoni will be producing an anthology telling stories of decorated army officers. Studionext in collaboration with Dhoni who is a Honorary Lieutenant Colonel in the Parachute Regiment of the Territorial Army will bring forward the unique anthology of episodic stories.The show will narrate stories of the brave Param Vir Chakra and Ashoka Chakra awardees. With compelling stories and intriguing content on board the show is slated for a 2020 release

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी भारतीय क्रिकेट का एक बहुत बड़ा नाम है..महेन्द्र सिंह धोनी ने अपनी कप्तानी से ना केवल भारतीय टीम का बेड़ा पार किया है बल्कि विश्व क्रिकेट के नामी कप्तानों में अपनी जगह बनायी है..क्रिकेट की दुनिया में इसी कारण से महेन्द्र सिंह धोनी का नाम बहुत ही सम्मान के साथ लिया जाता है..बता दे पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी अगले साल एक टीवी सीरीज में नजर आ सकते हैं...जानकारी के मुताबिक, ये सीरीज सेना के जवानों पर आधारित होगी, जिनमें परमवीर चक्र और अशोक चक्र से सम्मानित सैन्य अधिकारियों की कहानी होगी..इस टीवी सीरीज के जून 2020 में शुरू होने की उम्मीद है...बताया जा रहा है कि फिलहाल इस सीरीज की स्क्रिप्ट पर काम चल रहा है और सब कुछ तय रहा तो जल्द ही इसकी शूटिंग भी शुरू कर दी जाएगी...बदा दे कि सीरीज को धोनी की अपनी ही प्रोडक्शन कंपनी शूट करेगी

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS