MS Dhoni's day did not start off well when he landed in Kolkata. Dhoni had a bizarre experience which usually does not happen to a well known celebrity. Captain Cool's luggage was reportedly swapped after his arrival. Sources say his goods and chattels were mistakenly swapped with another passenger and that meant he was carrying someone else's stuff after landing from Delhi.
कोलकाता एयरपोर्ट से धोनी का लगैज गुम हो गया. जिसके बाद धोनी ने एयरलाइन कंपनी से इस बात की शिकायत की. बाद में जाकर धोनी को उनका सामान मिला. दरअसल, टाइम्स नाउ की खबर के मुताबिक सोमवार को एमएस धोनी एक इवेंट के लिए कोलकाता पहुंचे थे, जहां उनका लगेज किसी और यात्री के साथ बदल गया. धोनी को इस फेरबदल का पता देर में जाकर चला. इसके बाद उन्होंने एयरलाइन कंपनी को इसकी जानकारी दी कि उनका सामान बदल गया है.
#MSDhoni #TeamIndia #Kolkata