Kapil Sharma and wife Ginni Chatrath blessed with a baby girl. Kapil Sharma and wife Ginni Chatrath have been blessed with a baby girl. The couple tied the knot last year on December 12 followed by an Anand-Karaj ceremony. The love story that began back in college got acknowledged in 2016 and escalated into marriage soon after. Kapil had earlier confirmed the news about Ginnis pregnancy to a publication and the star wife was spotted flaunting her baby bump at multiple occasions. Co-star Krushna Abhishek too teased the actor on The Kapil Sharma Show where he signaled the arrival of Kapils child.
कपिल शर्मा और गिनी चतरथ के घर जिस खुशी का इंतजार किया जा रहा था आखिर वो खुशी आ ही गई. जी हां कपिल शर्मा पापा बन गए हैं..कपिल और गिन्नी एक बेटी के माता-पिता बन गए हैं..बता दे कपिल शर्मा ने अपने घर आई इस नन्हीं खुशी का खुलासा अपने ट्विटर अकाउंट पर किया है..कपिल ने ट्वीट करते हुए लिखा बेटी पाकर खुद को धन्य महसूस कर रहा हूं..आप सबका आशीर्वाद चाहिए.. आप सभी को प्यार. जय माता दी..कपिल ने जैसे ही ये ट्वीट किया उनके पास बधाइयों का तांता लग गया है.. बॉलीवुड से लेकर फैंस तक सभी ने कपिल को उनके पापा बनने की जमकर बधाई दी..आपको बता दे कपिल शर्मा ने अपनी पत्नी गिनी की प्रेग्नेंसी की न्यूज एक इंटरव्यू में बताई थी
#KapilSharma #GinniChatrath #KapilGinniBabyGirl