लाल किताब ज्योतिष 2020 : यदि आपकी उम्र 28 से 34 के बीच है तो करें ये 5 उपाय

Webdunia 2019-12-09

Views 27

लाल किताब के अनुसार प्रत्येक ग्रह उम्र के एक विशेष वर्ष में जागृत होकर अच्छे या बुरे फल देता है। यदि आपकी उम्र 28 से लेकर 34 वर्ष के मध्य है तो आप निम्नलिखित 5 उपाय आजमाकर संपूर्ण वर्ष को शानदार तरीके से सफल बना सकते हैं।

इस उम्र में आमतौर पर मंगल का प्रभाव होता है। फिर बुध का चक्र प्रारंभ होता है। मंगल का चक्र होने के कारण वैसे को सब कुछ मंगलमय होता है लेकिन यदि मंगल बद अर्थात खराब है तो सावधान रहने की जरूरत है। यही उम्र आपके आगे का करियर और भविष्‍य तय करती है। यदि आप निम्नलिखित उपाय करते हैं तो इस वर्ष आप मनचाही सफलता अर्जित कर सकते हैं।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS