राजस्थान में क्यों हो रहा फिल्म पानीपत का विरोध

Views 29

Who Was Maharaja Surajmal, Why Rajasthan's Jat Protest Against Film 'Panipat'

राजस्थान में फिल्म 'पद्मावत' के बाद फिर ऐतिहासिक पृष्ठभूमि पर बनी फिल्म को लेकर बवाल मचा है। इस बार की फिल्म का नाम है 'पानीपत'। फिल्म 'पद्मावत' का संबंध चित्तौड़गढ़ की महारानी पद्मावती से था तो फिल्म 'पानीपत' में भरतपुर के महाराजा सूरजमल की कहानी दिखाई गई। 'पद्मावत' में ऐतिहासिक तथ्यों को तोड़—मरोड़कर पेश करने का आरोप लगाकर राजपूत आंदोलनरत हुए थे तो अब 'पानीपत' के खिलाफ जाट समुदाय सड़कों पर उतर आया है। ऐसे में जानिए कौन थे महाराजा सूरजमल और फिल्म पानीपत की कौनसी बात को लेकर लोगों आपत्ति जता रहे हैं।

महाराजा सूरजमल ने भरतपुर को बसाया

इतिहासकार बताते हैं कि राजस्थान के भरतपुर को महाराजा सूरजमल ने बताया था। महाराजा सूरजमल का जन्म 13 फरवरी 1707 को हुआ। वे राजा बदनसिंह 'महेन्द्र' के दत्तक पुत्र थे। उन्हें पिता से बैर की जागीर मिली थी। इन्होंने सन 1743 में भरतपुर नगर की नींव रखी और 1753 में वहां आकर रहने लगे। उनके क्षेत्र में भरतपुर सहित आगरा, धौलपुर, मैनपुरी, हाथरस, अलीगढ़, इटावा, मेरठ, रोहतक, मेवात, रेवाड़ी, गुडग़ांव और मथुरा शामिल थे।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS